https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

परशुराम जयंती आरोग्य दिवस के रूप में मनाएगा आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा-चैतन्य मिश्रा

लॉक डाउन की पालन करते हुए मंत्र जाप व संकल्प आदि घरों व आश्रय स्थलों पर ही किया जाए   
अनूपपुर आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन ब्राह्मण महासभा से जुड़े देशभर के कार्यकर्ता जरूरतमंदों के लिए यथा संभव भोजन प्रसाद का प्रबंध करने का संकल्प लेंगे। साथ ही कोरोना से देश को निजात दिलाने के लिए जगत के पालन हर भगवन विष्णुजी के छठे अवतार की घर पर ही पूजा अर्चना करेंगे। गुरूवार को आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा अनूपपुर जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने दी। उन्होने बताया शनिवार को आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ल व टीम ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के संकल्प के साथ आगाज किया। भगवान परशुराम विष्णुजी के छठे अवतार और सात चिरंजीवी में एक हैं, जो कलयुग के समय आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है। 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती दोनों मनाई जाएगी और कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन की पालन करते हुए मंत्र जाप व संकल्प आदि घरों व आश्रय स्थलों पर ही किया जाएगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...