https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

स्वास्थ्य जाँच, साफ सफाई एवं राहत कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

आकस्मिक कार्यों हेतु सदैव सतर्क रहने के दिए निर्देश,संकट प्रबंधन समूह की बैठक में 
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जरूरी है सभी लोग सतर्क एवं किसी भी प्रकार की आपात स्थिति को निपटने हेतु पूर्ण रूप से तैयार रहे एवं समस्या से चिन्हित व्यक्तियों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहने के निर्देश गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गठित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक के दौरान दिए। उन्होने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), सैनिटाईजर, मास्क आदि की उपलब्धता के सम्बंध एवं दिए गए ऑर्डर की जानकारी के साथ स्टॉक में समस्त आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोरोना सम्बंधी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गरीब बेसहारा लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा यथासम्भव केवल सूखा अनाज वितरित करने, पका भोजन सिर्फ ऐसे जरूरतमंदो को दिया जाय जहां भोजन पकाने की सुविधा उपलब्ध न हो। आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दी जा रही होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम एवं आयुर्वेदिक त्रिकूट काढ़ा के वितरण की समीक्षा की एवं जनजातीय वर्ग एवं गरीब तबके के लोगों को उक्त औषधियाँ प्राथमिकता के साथ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक क्षेत्रों का नियमित रूप से सैनिटाईजेशन किए जाने के निर्देश दिए गए। आगामी दिवसों में अन्य जिलों एवं राज्यों में बदलते परिदृश्यों को देखते हुए कार्ययोजना पर मंथन किया गया।
जिले में स्वास्थ्य जाँच एवं पीपीई किट की उपलब्धता की स्थिति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया की अब तक जिले में 562010 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई है, जिनमे 3067 व्यक्तियों में सर्दी की समस्या, 2337 व्यक्तियों में खाँसी की समस्या, 1203 बुखार से पीडि़त तथा 84 व्यक्तियों को साँस लेने में तकलीफ पाई गई है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल मेडिकल अधिकारी कोरोना संक्रमण रोकथाम डॉ आरपी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई, सहायक कमांडेंट रामनरेश भवेदी, सीएमओ अनूपपुर आरपी तिवारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...