https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जल संरक्षण एवं संवर्धन के 198 ग्रापं में 5927 श्रमिकों ने प्रारम्भ किया मनरेगा कार्य

अनूपपुरजिले में मनरेगा कार्यों की सशर्त अनुमति के बाद शुक्रवार से 198 ग्राम पंचायतों में 5912 मस्टर रोल जारी किए गये हैं। जिनमे वर्तमान में 5927 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। प्रारम्भिक तौर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। कार्य के दौरान जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सशर्त अनुमति में कहा था सोशल डिस्टेन्सिंग (दो व्यक्तियों के बीच न्यूनतम 1 मीटर की दूरी) के अनुपालन और चेहरे को अनिवार्य रूप से मास्क या गमछे आदि से ढँककर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने आचरण का अनिवार्य पालन सुनिश्चित करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मैदानी अमले को सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खाँसी, बुखार तथा साँस लेने में तकलीफ हो तो उसे कार्य में शामिल न कर उसकी स्वास्थ्य जाँच करवाई जाए।

ज्ञात हो कि जिला दंडाधिकारी ने अधिक घनत्व वाले 24 स्थानों नगरीय निकाय अनूपपुर, कोतमा, अमरकंटक, जैतहरी, पसान, बिजुरी सहित ग्राम रामनगर, बनगवां, राजेन्द्रग्राम, किरगी, कोहका, फुनगा, व्यंकटनगर, चचाई ,डोला,रामनगर,डूमरकछार, बदरा, आमाडांड़,  निगवानी, पोड़की, लालपुर,बेनीबारी, लीलाटोलाभेजरी,अमलाई, खूंटाटोला तथा कोठी में मनरेगा के कार्य नहीं किये जायेंगे।

साथ ही डिण्डौरी तथा छग का पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के सीमावर्ती पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्रामों में लालपुर, शिवानी संगम,परिवार, बंधन भांवर, खजुरवार, सरईटोला, भीम कुंडी, करौंदा टोला, खाटी, दमगढ़,फर्रीसेमर,भमरिया, पोड़की एवं अमरकंटकशमिल है। कोतमा तहसील के ग्राम बरबसपुर, चोंडीपोडी, शिकारपुर, बगडुमरा, छिड़मिड़ीबाडीखार, भेड़वाला, चुकाने, भलवाही,बरतराई,मलगा,टंकी, डुमरकछार,बिजौली एवं जैतहरी तहसील के ग्राम चोलना,  जरियारी, भेलमा, लहसुना, कंपरिया, मुण्डा,खालबहरा, उमरिया ,व्यंकटनगर एवं कदमसरा में मनरेगा के समस्त कार्य 30 अप्रैल के बाद प्रारंभ किए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...