https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

रामनगर पुलिस ने 82 पशुधन को किया जप्त,एक गिरफ्तार 1 फरार

अनूपपुर कोरोना वायरस की मानव चैन को तोडऩे के लिए किये गये पूर्ण तालाबंदी का फायदा पशुधन का तस्करी में लगे लोग उठा रहे है। थाना रामनगर के ग्राम ऊरा में पशुधन भोला केवट पिता श्यामलाल केवट के बाड़े में बधे होने की सूचना मुखबिर से कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद को मिली। एसडीओपी ने रामनगर थाना प्रभारी सहित अन्य सहयोगियो के साथ छापामार कार्यवाई करते हुए 82 पशुधन जप्त किया। पुलिस ने कोतमा निवासी बल्लू खान एवं ग्राम ऊरा के भोला केवट को आरोपी बनाते हुए भोला केवट को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी बल्लू खान फरार बताया गया है। रामनगर थाना प्रभारी ने बीएन प्रजापति ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध पशु तस्करी के कारोबार से जुड़ा भोला केवट के बाड़े में पशुओ रखने की सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाई की गई। जहां से 12 नग पडिय़ा एवं 70 नग पड़ा कीमती 4,10,000 रुपए को जप्त कर देखरेख हेतु सरपंच ग्राम पंचायत ऊरा को सुपुर्द कर दिया। आरोपी के विरुद्ध धारा 6(क)(ख)(1),10,11 मध्यप्रदेश कृषक परिरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...