25 छात्राएं,55
छात्र एवं सहित 83 की प्रारम्भिक जाँच में सभी स्वस्थ,मुख्यमंत्री
को छात्रों ने दिया धन्यवाद
कलेक्टर ने
आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के लाकडाउन में राजस्थान के कोटा शहर में पढऩे
छात्रों-छात्राओं सहित अभिभावको ने प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन से निकालने
की गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रशासन ने 5 सदस्यीय दल की टीम बनाकर कोटा
भेजा जिसमें नायब तहसीलदार दीपक तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र संयोजक जनजातीय
कार्य एसके वाजपेयी,बीईओ शिरीष श्रीवास्तव, पीटीआई बीके
मिश्रा, शिक्षक कौशलेंद्र सिंह शामिल थे। दल ने सामाजिक दूरी एवं
कोरोना संक्रमण के संरक्षण हेतु सभी एहतियात का ध्यान रख सभी छात्रों एवं उनके
अभिभावको को 30 दिन बाद 23-24अप्रैल
की रात 2 बजे सुरक्षित अनूपपुर लाया गया। जहां सभी बच्चों को संस्थागत
आइसोलेशन कैम्प कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर लाकर छात्रों एवं अभिभावको का
स्वास्थ्य दल द्वारा प्रारम्भिक जाँच की गई, जिस पर
स्वस्थ पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी को 14 दिन तक
संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जाएगा। जिले के 55
छात्रों, 25 छात्राओं एवं 3 अभिभावक कुल मिलाकर 83
लोगों को कोटा से सकुशल अनूपपुर लाया गया। इस दौरान
छात्र-छात्राओं ने परिस्थिति के प्रति सहानुभूति दिखा सुरक्षित अनूपपुर लाने हेतु
मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर शुक्रवार को आइसोलेशन कैम्प पहुँच
बच्चों से उनके आगमन एवं वर्तमान व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा पर बच्चों ने
बताया उन्हें बहुत ही विधिवत एवं सुरक्षित रूप से अनूपपुर लाया गया है, इस
हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा यह आश्वस्त किया कि क्वॉरंटीन अवधि के
दौरान वे निर्देशानुसार सारी नियमो का पालन करेंगे। इससे पूर्व कन्या शिक्षा परिसर
को नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाईज किया गया। परिसर को नियमित रूप
से सैनिटाईज करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें