https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

मां की डांट इतनी नागवार लगी की 11 वर्षीय मासूम ने फांसी लगा जीवन किया समाप्त

अनूपपुर कोरोना वायरस के लाकडाउन के बीच भालूमाड़ा थाने के जमुना कॉलरी वार्ड क्रमांक 5 राठौर मोहल्ला में गुरूवार की रात घर के बाहर 11 वर्ष का बालक खेल रहा था तभी पुलिस की गाड़ी निकली और घर के अन्दर घुसा तभी उसकी मां ने बाहर खेलने को मनाकर डाट दिया जिससे नाराज पुत्र ने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय नमन विश्वकर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद 23 अप्रैल की रात लगभग 9.30 बजे नमन अपने कुछ मित्रों के साथ घर से बाहर खेल रहा था इसी बीच पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते निकली और वह बच्चे अपने घरो की ओर भागे जहां नमन भी अपने घर गया पहुंचते ही उसकी मां ने उसे थोड़ा सा डांटते हुए बाहर खेलने के लिए गुस्सा किया और उसे बोला गया कि जाकर मुंह हाथ धो खाना खा लो नमन को यह बात अच्छी नही लगी वह जाकर बाथरूम में लगी जीआई तार में कपड़े से फंदा बनाया और झूल गया। उसका पूरा परिवार खाने के लिए नमन का इंतजार कर रहा था लगभग 10 मिनट बाद जब नमन नहीं आया तो बड़ा भाई जाकर देखा तो बाथरूम बंद था दो-तीन बार आवाज दिया लेकिन बाथरूम नहीं खुला तब उसने पीछे से जाकर रोशनदान से देखा तो वह नमन फंदे पर झूल रहा था उसने आकर घरवालों को बताया और तब बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखे तो नमन फांसी पर लटका हुआ था घरवालों ने तुरंत फंदे को काटा और नमन को लेकर भालूमाड़ा कॉलरी हॉस्पिटल गए लगभग 10.15 पर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना थाने में दी गई। 24 अप्रैल की सुबह पंचनामा कर शव का पोस्टमार्डम करा परिवार को सौंपा दिया।






1 टिप्पणी:

  1. माता-पिता की डाँट इतना असर नहीं होता है जरूर कोई और बात हो सकती है पुलिस को इसकी जांच करके निर्णय निकालना चाहिए कि किस वजह से बच्चे ने इस प्रकार का कदम उठाया

    जवाब देंहटाएं

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...