https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारों का सृजन से श्रमिकों में उत्साह, मनरेगा में 16319 श्रमिकों गांव में मिला श्रम

जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
सशर्त अनुमति में अन्य विभागों के कार्य भी चालू
अनूपपुर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु लॉकडाउन की शर्तों का अनुपालन और दूसरी तरफ बेसहारा वर्ग को सम्बल दोनो ही विषयों में जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में सक्रियता एवं सजगता से नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक सांवधानिया बरतते हुए विभिन्न गतिविधियों की अनुमति दी गई है। इनमें गरीब, बेसहारा वर्ग को प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों हेतु छूट प्रदान की गई ताकि ग्रामीण स्तर पर रोजगारों का तीव्रता से सृजन हो, इसके साथ ही शासन द्वारा निर्देशित राहत योजनाओं का प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है।

कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों की छूट देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाय जो श्रम प्रधान हों, जैसे खेत तालाब, मेड़ बंधान और अन्य जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य। ताकि रोजगारों की संख्या में शीघ्रता से वृद्धि हो एवं अधिकाधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हो सके। जिसमे अनूपपुर जिले में मनरेगा में 267 ग्राम पंचायतों मे 3285 कार्य प्रारम्भ हो गये हैं। जिनमे वर्तमान मे 16319 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 106 ग्राम पंचायतों मे 310 आवासों मे कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसीयो को भी सामाजिक दूरी एवं कोरोना संक्रमण से रोकथाम के सम्बंध में जारी निर्देशो का पालन करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...