https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

दुर्ग-छपरा-दुर्ग विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

अनूपपुर आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है तथा परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 00875/00876 दुर्ग - छपरा - दुर्ग समय सारिणीबद्ध विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। पूर्व में इस गाड़ी को दुर्ग से 18 अप्रैल को तथा छपरा से 20 अप्रैल को चलाने की घोषणा की गई थी।
पार्सल उपभोक्ताओं की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी के परिचालन  में 3 फेरे के लिए विस्तार किया जा रहा है। अब गाडी दुर्ग से 15, 18, 20 एवं 24 अप्रैल तथा छपरा से 17, 20, 22 एवं 26 अप्रैल को चलेगी। इसप्रकार यह दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 4 फेरे के लिए चलेगी। गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 4 विशेष पार्सल गाडिय़ों का परिचालन 25 अप्रैल तक चलाई जा रही है। इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इनस सम्बन्ध में हेल्पलाइन नंबर 138 पर भी प्राप्त की जा सकती है साथ ही  इच्छुक पार्टियां/व्यक्ति मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 8600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...