अनूपपुर। एक
तरफ कोरोना वायरस व लॉकडाउन के साथ शनिवार का तीसरा कफ्र्यू जारी है, दूसरी
तरफ अचानक आसमान में बादल छाये और शहर में टिप टिप बरिश से मौसम में ठंडा का अहसास
कराया, लेकिन उसके बाद उसम बढ़ गई व गर्मी का असर है। मौसम में लगातार
गर्मी बढ़ती जा रही है व इन दिनों तापमान 36 से 40 डिग्री के आसपास है।
पिछले कई
दिनों से अनुमान लगाया जा रहा था कि पश्चिम विक्षोभ के चलते बरसात होगी, लेकिन
अनूपपुर में कोरोना वासरस के कारण लॉकडाउन के दौरान शनिवार का तीसरे कफ्र्यू में
अचानक हल्की बारिश से सुबह वातावरण हल्का शीतल जरूर हुआ, लेकिन बाद
में गर्मी बढने की शुरुआत हो गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वालें दिनों में
गर्मी तेज होगी।
सूर्य है
इसकी वजह
ज्योतिषियों
की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। असल में सूर्य इन दिनों अपनी उच्च
राशि मेष में है। 3 मई तक सूर्य का प्रकोप गर्मी के रुप में देखने को मिलेगा। इसके
बाद जब सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में आएगा तब भी 27 दिन तक तेज गर्मी रहेगी। इसके
बाद सूर्य के स्वाती नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही मौसम फिर से बदलेगा व बारिश की
शुरुआत होगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार बारिश अलग-अलग क्षेत्र में तेज तो कही
खंडित होगी।
पल-पल बदल
रहा तापमान
बता दे रतलाम
में लगातार तापमान बदलता रहा है। मार्च माह तक 20 डिग्री से 25
डिग्री तक तापमान रहा था। अप्रैल के
शुरुआत से सूर्य ने अपने वेग को बढ़ाना शुरू किया था। अब स्थिति यह है कि 17
अप्रैल को तापमान 40 से 42 डिग्री और 18 अप्रैल को 38 से 22 के
रहने की संभवना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी व बारिश
दोनों देखने को मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें