
पुष्पराजगढ़
विकासखंड के पोंडकी अमरकंटक क्षेत्र से लेकर दमहेहड़ी के बीच बिना बारिश बड़े आकार
के ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। बताया जाता है कि दोपहर लगभग 2 बजे
के आसपास 10-15 मिनट तक आंवला आकार के गिरे ओला से
गांव की धरती सफेद नजर आने लगी थी। वहीं बड़े आकार के ओला गिरने से ग्रामीणों में
भय का माहौल बन आया। प्रभावित गांवों में पोंडकी, भेजरी,
मझौली,
टिकईटोला,
परसवाह,
सरवाही,
खांटी,
न्योसा,
पुरगा,
दमहेड़ी,
कोयलारी,
लीलाटोला,
करपा,
बेनीबारी,
अतरिया,
बघारी,
तुलरा,
चककुम्हर,
धीरूटोला,
पकड़ीटोला
सहित राजेन्द्रग्राम व आसपास के के दर्जनभर गांव हैं जहां कहीं बारिश के साथ तो
कहीं बिना बारिश की बूंदे गिरे सूखे रूप में ओलावृष्टि हुई है। इससे खेतों में
तैयार खड़ी गेहूं की फसल के साथ साथ गहाई के लिए खलिहानों में भंडारित फसल को
नुकसान पहुंचा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें