https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 अप्रैल 2020

लॉकडाउन का पालन करते हुए किया रक्तदान, कलेक्टर ने कोरोना वॉरीअर्स किया नमन

जिला चिकित्सालय की टीम ने घर जाकर प्राप्त किया ब्लड
अनूपपुर। कोरोना को हराना है तो अनुशासन का पालन करना है और घरों में रहना है, पर इसका मतलब यह नही कि आप जनहित में सहयोग नहीं कर सकते। रविवार को चचाई निवासी विजय मिश्रा एवं मनोज राठौर ने रक्तदान  कर समाजसेवा की एक नई मिशाल पेश की। लॉकडाउन का पालन किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड डोनेट करने का संदेश जिला चिकित्सालय तक पहुँचाया गया। जिस पर जिला चिकित्सालय का दल उनके घर पहुँचा एवं ब्लड एकत्र किया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दोनो युवाओं के इस वैश्विक आपदा के समय में रक्त जैसे महादान देने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा जिला प्रशासन को कोरोना वॉरीअर्स पर गर्व है। ऐसे जागरूक व्यक्तियों की फौज एवं समस्त नागरिकों का जिम्मेदार आचरण ही कोरोना संक्रमण को हराएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...