https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

ज़िले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर ने दिए 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्य करने के निर्देश

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के अनुक्रम में जारी निर्देश के परिपालन मे कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि 3 मई तक के लिए कार्यालय मे कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो मे से 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय मे उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करें तथा शेष कर्मचारी अल्टरनेट दिवस मे कार्यालय मे उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करें। जिन 67 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए निषेध किया जाएगा वे अपने शासकीय कार्य लिए अपने मुख्यालय मे रहकर निवास मे ही रहेंगे तथा दूरभाष एवं संपर्क के समस्त माध्यमो पर संपर्क किये जाने पर तत्काल कार्यशील होना सुनिश्चित करेगें। उपरोक्तानुसार समस्त कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय मे आदेश जारी कर इस व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करेगे। जिन कर्मचारियो को रोस्टर के हिसाब से जिस दिन घर पर रहना है वे टेलीफोन या इलेक्ट्रॅनिक माध्यम के संवाद के लिए कार्यालयीन समय मे उपस्थित रहेगें ताकि उन्हे किसी भी तात्कालिकता की स्थित मे बुलाया जा सके। ये आदेश 3 मई तक लागू रहेगा। उक्त तिथि के बाद तत्समय की परिस्थितियो के आधार पर पुनः परीक्षण कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...