https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

कोरोना से लड़ाई में एमबी पावर ने दिया इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पीपीई किट

सतत रूप से प्रशासन को सहयोग का दिया आश्वासन
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु एमबी पावर जैतहरी जिला प्रशासन के कोरोना युध्द अभियान में समस्त निर्देशो के पालन करते हुए सहयोग कर अपनी सहभागिता निभा रहा है। प्लांट हेड एवं सीईओ एमबीपावर जैतहरी बीके मिश्रा,एचआर एडमिन हेड आरके खटाना के गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से मिलकर एक इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं 5 पीपीई किट सौंप कर पूरे मदद की बात कहीं। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एमबी पावर ने दो वैंडिलेटर जिला चिकित्सालय को दिया था।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सहयोग हेतु समस्त एमबी पावर प्रबंधन को धन्यवाद हुए कहा लॉकडाउन के समय अनुमति प्राप्त संस्थानों से अपेक्षित है कि वे कार्यस्थल को नियमित रूप से सैनिटाईज करें एवं कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य पालना किया जाय। उन्होने कार्य हेतु लॉक-इन व्यवस्था के लिए एमबी पॉवर प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। प्लांट हेड ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...