https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कलेक्टर ने किया आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण, छग से आए 150 श्रमिकों का जाना हाल

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एक ओर सीमाओं की सुरक्षा एवं सघन स्वास्थ्य जाँच की जा रही है, वहीं लॉकडाउन के दौरान आमजनो को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु भी सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पलायन कर रहे श्रमिकों को भी भोजन एवं संरक्षित आवास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
मंगलवार कोकलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने व्यवस्थाओं का जायजस लेने पुष्पराजगढ़ अनुविभाग में स्थापित आइसोलेशन कैम्प शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास लखौरा का निरीक्षण किया। यहा पर वर्तमान में प्रदेश और अन्य जिलो से आए 4 लोगो को रखा गया है। 14 दिन क्वॉरंटीन पूर्ण होने पर कोई भी अनापेक्षित लक्षण न पाए जाने पर ये नागरिक अपने घर जा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन कैम्प की व्यवस्था संतोषज जताया। उल्लेखनीय है कि जिले में हर विकासखंड में आइसोलेशन कैम्प स्थापित हैं जिनमे वर्तमान में 196 व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने लखौरा मे रह रहे किरगी बिलासपुर के 150 श्रमिकों से मुलाकत की गई, एवं उनके भोजन, आवास व्यवस्था, स्वास्थ्य जाँच एवं सैनिटाईजेशन के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा 6 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया,सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एमपी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...