https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

संसाधनों के उचित प्रयोग हर व्यक्ति का आचरण अहम - कलेक्टर

आवंटित खाद्यान्न के विक्रय की समस्या पर ज़िला दंडाधिकारी ने लिया संज्ञान
अनूपपुर कोतमा विकाशखंड के ग्राम फुलकोना में कुछ परिवारों द्वारा जिन्हें अगले 3 माह का राशन शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से प्रदाय किया गया है, उनके द्वारा प्राप्त खाद्यान्न का विक्रय कर दिया एवं अब पुन: खाद्यान्न की माँग की जा रही है। इसपर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा वर्तमान परिदृश्य में जहाँ खाद्यान्न की उपलब्धता बनाए रखने एवं उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने में जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से प्रयास किया जा रहा है, वहाँ ऐसे प्रकरण सामने आना न केवल एक गंभीर समस्या है वरन सीमित संसाधनों में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाने के मार्ग में बाधक है। उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई के इस अभियान में ऐसे गौण विषयों से ऊपर उठ मानव धर्म निभाएँ। साथ ही समस्त दुकानदारों/व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि ऐसे व्यक्तियों से खाद्यान्न की खरीदी का कार्य न कर उन्हें समझाइश दें। जिम्मेदार आचरण और अनुशासन इस संकट से उबरने के महत्वपूर्ण उपाय हुए इन्हें अपने एवं प्रशासन को वास्तविक जरूरतमंदो तक पहुँचने के मार्ग में अवरोध न उत्पन्न करने  की बात कहीं।

कलेक्टर न कहा आपकी एक चूक समस्त समाज पर भारी पड़ सकती है। समस्त नागरिकों को घर में रहने एवं नियमित रूप से हाथों को साबुन अथवा हैंडवाश से साफ रखने की सलाह दी है। खाद्यान्न सम्बंधी अथवा अन्य कोई गम्भीर समस्या होने पर नागरिक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 पर कॉल कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...