अनूपपुर/राजेंद्रग्राम । कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे
के लिए देशभर में पूर्ण तालाबंदी के बाद लोगो ने विभिन्न क्षेत्रो में फंसे मजदूरो
अपने-अपने घरो के लिए पैदल ही पलायन शुरू कर दिया जो लगातार जारी है। 9 अप्रैल
को छग की राजधानी रायपुर से 3 युवक पैदल पुप्पराजगढ़ मुख्यालय पहुंचे
जिन्हे अपने गृह ग्राम मझगवां भाठीबहरा जाना था।
कोरोना
संक्रमण के कारण बाहर से आने वाले लोगो को घर जाने से पहले अलग स्थान में बनाये
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया,किन्तु 11 अप्रैल की
सुबह तीनो युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग निकले जिसपर पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय
डेहेरिया ने 12 अप्रैल को तीन युवको के खिलाफ थाना राजेंद्रग्राम में एफआईआर
दर्ज कराई। इसमे 32 वर्षीय भंवर सिंह पिता बुधराम बैगा,28 वर्षीय
तिहारू बैगा पिता सेमलाल बैगा, 34 वर्षीय दादूराम पिता सेमलाल बैगा
तीनो निवासी ग्राम मझगवां भाठीबहरा जिनके खिलाफ धारा 188 आपदा प्रबंधन समिति की
धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें