रमजान में
सामाजिक सुरक्षा का रखें ध्यान,धर्मगुरुओं की बैठक में कलेक्टर ने की
चर्चा
अनूपपुर। रमजान के मुबारक माह में कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा एवं
बचाव सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में मुस्लिम सम्प्रदाय
के धर्मगुरुओं प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु धर्मावलम्बियों की
बैठक कर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए
वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक धार्मिक आयोजन की अनुमति नही है। जनहित
में समस्त निर्देशों का पूर्णतया पालन आवश्यक है, किसी भी
प्रकार की लापरवाही बड़े खतरे को आमंत्रित कर सकती है। कलेक्टर के
विचारों से सरोकार रखते हुए मुस्लिम सम्प्रदाय के प्रतिनिधि सदर अंजुमन इस्लामियाँ
कमिटी अनूपपुर मोहम्मद सलीम एवं जिला वक्फ बोर्ड अनूपपुर ने कहा जनहित में लॉकडाउन
के समस्त निर्देशों का पालन अहम है, कलेक्टर ने मुस्लिम धर्म के सभी
अनुयायियों से अपील की है कि मुबारक माह रमजान में रोजा रखें, परंतु
नमाज अदायगी एवं इफ्तार घर पर रहकर ही करें। घर पर ही पढ़कर नमाज अदा करें। किसी
भी स्थिति में सामाजिक दूरी का उल्लंघन अथवा जन एकत्रीकरण न हो। इस पाक माह में
जनहित के कार्य एवं गरीबों की मदद हेतु सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक
किरणलता केरकेट्टा, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न
धर्मों एवं सम्प्रदायों के धर्मगुरु,प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें