https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 अप्रैल 2020

जान की परवाह न करते हुऐ भी हम आपकी सेवा में तत्पर्य कर्मवीरो का आभार - सांसद

कोरोना से लड़ रहे कर्मवीरो का सांसद ने पुष्प गुच्छ से किया स्वागत,कार्याताओ ने की पुष्पवर्षा
राजेंद्रग्राम  पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है,देश में लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की जा रही है। लोगो के सेवा के लिए स्वास्थ्य, पुलिस,राजस्व एवं विधुत विभाग का अमला अपनी जान जोखिम में डाल कर विषम परिस्थिति में सेवा कर रहे है। ऐसे कर्मवीर योद्धाओ का रविवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य विभागों में पहुंच कर आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया।

सांसद ने कहा लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रामण के डर से लोग अपनी सुरक्षा कारणो से घरों में परिवार के बीच रह रहे है, और आवश्यक सेवा वाले विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी जान की परवाह न करते हुऐ भी हम आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर्य रहकर सेवा दे रहे है। लॉकडाउन के बाद भी बिभिन्न समस्याओ से जूझ रहे बेसहारा गरीब दिहाड़ी मजदूर जरूरत मंद ब्यक्तियों तक स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका सहयोग कर खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है। ऐसे कर्मचारी अधिकारियो का मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा की जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं को अवगत कराये हर संभव मदद करूँगी हर कीमत पर इस महामारी से हम और हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से लड़ाई लड़कर विजय हासिल करेंगे सरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे।
इस दौरान पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया, तहसीलदार टीआर नाग, नगर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रे, ब्लॉक मेडिकल आफीसर डॉ.शुरेंद्र सिंह, डॉ.टीआर चौरसिया डॉ.आरएस श्याम एवं करीमन बी सहित पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

सांसद के साथ पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विनोद सिंह, चेतन अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता, प्रमोद सिंह,लक्ष्मण गुप्ता,जयहिंद दुबे, रोशन हलवाई, भैयालाल सेन, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर चंदन लगाकर श्रीफल भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...