अनूपपुर। संकल्प कॉलेज कोरोना वायरस एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान
देते हुए विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलइन लाइव करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान
कर रहा है। इससे बच्चे घरो पर रहकर फेसबुक के माध्यम से लाइव करियर काउंसलिंग का
नि:शुल्क फायदा उठा सकते है। जटिल प्रतियोगिता मे बच्चे अपने भविष्य को लेकर
चिंतित रहते है कि 12वीं अच्छे अंको से पास होने के बाद वह किस दिशा मे जाये और कौन
से जॉब ओरिएंटेड विषयो का चुनाव करें। जिसमे वह अपने डिग्री सफलता पूर्वक समाप्त
करने के बाद एक अच्छी जॉब भी हासिल कर सके।
संकल्प कॉलेज
के संचालक अंकित शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी आसानी से अपने घरो पर ही संकल्प
महाविद्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो के माध्यम से अपने विषय सम्बंधित विषय
के चुनाव एवं प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते है। साथ ही महाविद्यालय के
वेबसाइट -के होम पेज मे फेसबुक आइकॉन को क्लिक करके सीधा महाविद्यालय के फेसबुक
पेज में लाइव काउंसलिंग सेशन को देख सकता है। इसमे विषय विषेशज्ञो द्वारा उंसलिंग
की जाएगी। संकल्प महाविद्यालय द्वारा प्रारम्भ की जा रही इस ऑनलाइन करियर
काउंसलिंग का एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया मे अपना योगदान देना भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें