https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

मुख्यमंत्री राहत कोष में अनूपपुर,जैतहरी विकासखंड के शिक्षकों ने जमा कराये 26 लाख से अधिक

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज और व्यवास्थाओं के लिए पूरे देश से लोग निजी तौर पर अथवा संगठन के माध्यम से सरकार के कोरोना राहत में स्वेच्छा से अंशदान दे रहे है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए जिले के शिक्षक पीछे नही है। जैतहरी एवं अनूपपुर विकासखंड के शासकीय शिक्षकों ने 26 लाख 10 हजार 51 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।

जैतहरी विकासखंड के 1236 शिक्षकों ने 18 लाख 49 हजार 251 रुपए तथा अनूपपुर विकासखंड कुल 637 शासकीय शिक्षकों ने 7 लाख 60 हजार 800 की धनराशि कोषालय के माध्यम से जमा कराए हैं।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं अन्य शैस्च्छिक संगठनों ने मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में भुगतान हुआ है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र पटेल ने बताया है कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं अन्य शैक्षिक संगठनों के एक आह्वान पर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के सहायतार्थ जैतहरी एवं अनूपपुर विकासखंड के शिक्षको ने अपना 1 दिन का वेतन विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी शिरीश श्रीवास्तव एवं अनूपपुर केके वर्मा के सहयोग से अंशदान जमा कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...