https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

घर पहुंच स्वास्थ्य अमला इंफ्रारेड थर्मल से शुरू की जांच

कलेक्टर ने 3 दिनों के भीतर जांच पूरी करने दिए निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी जांच
अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में बिना इंफ्रारेड थर्मोमीटर द्वारा कराई गई स्क्रीनिंग जांच के बाद अब पुन इंफ्रारेट थर्मोमीटर जांच आरम्भ की है। सोमवार को सबसे पहले कलेक्टर निवास पहुंच कर स्वास्थ्य अमला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की इंफ्रारेट थर्मोमीटर जांच की जिसकी जानकारी फेसबुक से मिली। स्वास्थ्य अमला का मंगलवार को दूसरा दिन है जहां घर-घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों की जांच पड़ताल कर रहा है। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार सहित बाहरी व्यक्तियों की जानकारी के साथ शारीरिक तापमान की भी जांच की। कलेक्टर ने तीन दिन में सभी शहरी क्षेत्रो में जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को इसकी समय -सीमा समाप्त हो रही है ऐसे में दो दिन पूरा होना सभ्भव दिखाई नही दे रहा है।
इंफ्रारेड थर्मोमीटर की जांच से पूर्व कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक की गई कार्रवाहियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं नियमित टीकाकरण सेवाएं चालू रखा जाए। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच एवं आयरन फॉलिक ऐसिड की गोलियां सम्बंधित के घर में उपलब्ध करा उनके नियमित सेवन पर निगरानी रखने निर्देशित किया। मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि प्रथम चरण में 774570 व्यक्तियों की घर-घर जाकर प्राथमिक जांच की गई है। द्वितीय चरण में प्रारम्भिक तौर पर शहरी क्षेत्रों में चालू किया गया है जहां हर नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक 43960 व्यक्तियों की नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर से थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अगले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की थर्मल जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में 200 नॉन कॉंटेक्ट थर्मामीटर हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...