https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 अप्रैल 2020

सकुशल वापस आए नवोदय के 26 विद्यार्थी

स्वास्थ्य जाँच में सभी स्वस्थ, 14 दिन तक रहेंगे होम क्वॉरंटीन में
कलेक्टर ने छात्रों को बताया होम क्वॉरंटीन में किन सावधानियों का रखना होगा ध्यान
अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 26 छात्र वर्तमान में बोलांगीर (उड़ीसा) में अध्ययनरत थे, कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन होने से उक्त सभी छात्र वापस अमरकंटक नहीं आ पा रहे थे। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर उक्त छात्रों एवं स्थानीय प्रशासन से सतत सम्पर्क में रहे, आपने छात्रों की आयु को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों को वापस लाने हेतु राज्य सरकार एवं बोलांगीर ज़िला प्रशासन से सम्पर्क कर आवश्यक व्यवस्था की तथा नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी की अगुवाई में उक्त छात्रों को अनूपपुर वापस लाने हेतु संयुक्त दल को बोलांग़ीर (उड़ीसा) भेजा। दल द्वारा बच्चों को 19 अप्रैल रात्रि सर्वप्रथम ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां पर बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गयी, सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए। सभी छात्रों को 14 दिनो के होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी बच्चों से उनका हाल पूँछा तथा बड़े ही प्यार एवं स्नेह से बच्चों को होम क्वॉरंटीन का मतलब एवं महत्व समझाया। आपने छात्रों को बताया आप सभी अगले 14 दिनो तक घर से बाहर नही निकलें, घर के सदस्यों को भी न छुएँ। साथ ही खाँसी, सिरदर्द, सर्दी अथवा बुखार की समस्या आए तो तुरंत ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 अथवा स्वास्थ्य विभाग के टेलीमेडिसिन नम्बर 07659-292131 पर सम्पर्क करें। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दी हैं। सभी छात्रों ने कलेक्टर महोदय द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करने का वचन देते हुए उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान सभी बच्चों को स्वच्छता किट (मास्क, सैनिटाईज़र एवं साबुन) प्रदान किया गया तथा मास्क का प्रयोग करने एवं नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहने की समझाइश दी गयी।
कलेक्टर ने नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित दल के सभी सदस्यों द्वारा व्यवस्थित रूप से छात्रों को अनूपपुर तक लाने हेतु सराहना की गयी। दल के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कर 18 अप्रैल जिला बोलांगीर (उड़ीसा) के लिए प्रस्थान किया एवं 19 अप्रैल रात्रि 10 बजे दल सकुशल सभी 26 छात्रों के साथ ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर पहुँचा। दल में सहायक उपनिरीक्षक यू॰एन॰ मिश्रा, शिक्षक जेएनवी अमरकंटक बीबीदास एवं एमपीडबल्यू नरेंद्र सिंह धुर्वे शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...