https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

मुखिया का शव फांसी के फंदे में 8 दिन बाद मिला घर में लटका

अनूपपुर नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 13 में घर के उपरी हिस्से में बने कुठला में सामान ढूढऩे गए परिवार के सदस्य ने घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे से लटका पाया। कुठला के अंदर शव के सडऩे के कारण दुर्गंध बना हुआ था। जिसकी सूचना परिजनों को देते हुए पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि 20 अप्रैल को 45 वर्षीय राजभान पाल पिता बेसाहन पाल बिना किसी सूचना घर से लापता हो गया था। जिसकी खोजबीन परिजनों द्वारा की गई। लेकिन नहीं मिला, इसके बाद २४ अप्रैल को पत्नी अनीता पाल ने अपने पति की गुमशुदगी सम्बंधित रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन 28 अप्रैल की सुबह घर का सदस्य घर के पाटन पर बने कुठला में किसी सामान को लेने पहुंचा, जहां अंदर दुर्गंध आने तथा अंधेरे में कुछ नहीं दिखाई देने पर रोशनी जलाकर देखा। कुठला के अंदर राजभान का शव फांसी के फंदे से लटका पाया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...