https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

पेंशन लेकर घर लौट रही वृद्धा को बाइक ने मारी ठोकर, दाहिना पैर जख्मी

घटना के बाद बाइक सवार हुआ फरार, एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर कोतवाली थानांतर्गत छुलहा रेलवे फाटक के पास 23 अप्रैल की दोपहर अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पर पैदल अनूपपुर से बेलिया गांव लौट रही 65 वर्षीय वृद्धा रीता कोल पति भूरा कोल को ठोकर मार दी। जिसमें वृद्धा का दाहिना पैर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। खून से लथपथ महिला किसी तरह सड़क के किनारे पहुंची, जहां साथ रही अन्य महिला सेमलिया बाई कोल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्धा को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि रीता कोल और सेमलिया बाइ कोल वृद्धा पेंशन लेने अनूपपुर स्थित बैंक आई थी, जहां दोपहर 12 बजे पेंशन लेकर वापस बेलिया गांव लौट रही थी। अभी दोनों वृद्धा छुलहा रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी कि पीछे से अनूपपुर से जैतहरी की ओर जा रहे बाइक सवार ने रीता कोल को ठोकर मार दी। और मौके से फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...