https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

प्रदेश के बाहर अनूपपुर के 2939 नागरिकों को जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई सहायता

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा जिले में पलायन कर रहे श्रमिकों का ध्यान रखा जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों विभिन्न प्रकार की समस्याओं में फँसे जिले के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सम्बंधित जिला प्रशासन से सम्पर्क कर किया जा रहा है। इस हेतु प्रदेशवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी अंतर्राज्यीय समस्या सोमवार को डॉ.उमेश द्विवेदी ने बताया कि अब तक 18 राज्यों में जिले के 2939 नागरिकों की समस्याओं का समाधान स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर किया जा चुका है।
उन्होने ने बताया कि जम्मू एवं काश्मीर में 772, तेलंगाना 119, आँध्रप्रदेश में 95, छत्तीसगढ़ 385, महाराष्ट्र 362, उत्तरप्रदेश 311, गुजरात 259, तमिलनाडु 77, कर्नाटक 157, गोवा 205, पंजाब एवं हरियाणा 36, दिल्ली 16, ओडि़शा 27, केरल 81, राजस्थान 32 तथा बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलो में अनूपपुर जिले के 5 नागरिकों की स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर राशन, दवाई एवं आवास सम्बंधी व्यवस्थाओं के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा कार्यपालन यंत्री आरईएस एसबी रावत, (9424319746) को जम्मू एवं काश्मीर ,कार्यपालन यंत्री पीएचई एसके साल्वे (9425333986) आंध्रप्रदेश एवं तेलंगानासहायक संचालक मत्स्य एसएस परिहार (9301102243) छत्तीसगढ़, हेमंत खैरवार, डीपीसी (9425344800) महाराष्ट्र, डीएस राव,जिला शिक्षा अधिकारी (9425889853) उत्तरप्रदेश, एनडी गुप्ता, उपसंचालक कृषि (9425147209) गुजरात,जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई (7000369176) कर्नाटक एवं तमिलनाडु, बीडी नायर, सहायक संचालक उद्यानिकी (9424334051) गोवा, वीपीएस चौहान, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा (9009243976) हरियाणा एवं पंजाब,अनिल कुमार मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (9424777943) दिल्ली में समस्याग्रस्त नागरिकों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही एसडीओ डबल्यूआरडी जीडी माँझी  (8770173423) एवं जिला खनिज अधिकारी पीपी रॉय (9424306124) को रिजर्व अधिकारी रखे गया हैं। जिन राज्यों के नाम सूची में नहीं है अथवा प्रारम्भिक सम्पर्क में समस्या का समाधान नही हो रहा है, वह डॉ.उमेश कुमार द्विवेदी उप संचालक सामाजिक न्याय (94246 70006) अथवा विनोद परस्ते डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग (94258 90156) से सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...