https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 अप्रैल 2020

बाल गृह के बच्चों को दी गयी कोरोना से बचाव हेतु उपायों की जानकारी

हैंडवाश, मास्क एवं सैनिटाईजर प्रदान कर उपयोग की विधिवत रूप से समझाया गया
अनूपपुर स्वास्थ्य दल द्वारा बाल गृह के बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी एवं उन्हें अपनाने की समझाइश रविवार को सिविल सर्जन डॉ एससी राय के नेतृत्व में चिकित्सा दल ने दी। इस दौरान उन्हें हैंडवाश, सैनिटाईजर एवं मास्क का वितरण कर उनके उपयोग करने के तरीकों के सम्बंध में लानकारी दी गई। डॉ राय ने समझाइश देते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मास्क, साबुन-पानी व सेनेटाइजर का नियमित इस्तेमाल काफी मददगार बताया। उन्होने कहा वायरस छींक या खांसी की छोटी-छोटी बूंदों के जरिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। मास्क उन बूंदों को आपके पास पहुंचने से रोकता है और आपकी रक्षा करता है। मास्क का इस्तेमाल करते समय मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें, मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह से ढक लें, दोनों के बीच का गैप ना हो। मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से ना छुएं। कानों पर बंधी स्ट्रिप की सहायता से ही उसे उतारें। किसी संदिग्ध व्यक्ति के सम्पर्क में आने या किसी सतह को छूने के बाद हैंड सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करें। ये विषाणुओं को खत्म करने और आपको सुरक्षित रखने में मदद करता है। हैंड सेनेटाइजर के उपयोग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान जरूरी है। हाथ साफ करने से पहले आपके हाथ सूखे हों। सेनेटाइजर का उपयोग करने के बाद अपने हाथ न धोएं। सेनेटाइजर ज्वलनशील है, इसलिए सावधानी से उपयोग में लाएं। उन्होने बताया कि साबुन और पानी से हाथ धोना सबसे बेहतर विकल्प है। हाथ धोते वक्त करीब 20 सेकेंड तक उन्हें अच्छे से मलें। साफ करने के दौरान हाथ की सभी सतहों को सही तरह से साफ करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...