नियत तिथि
में बिल जमा करने वालों को मिल सकती है 1 लाख
तक की प्रोत्साहन राशि
अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता एमपीईबी बीके द्विवेदी ने बताया कि मध्य प्रदेश
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत निम्नदाब गैर घरेलू
एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं तथा उच्च दाब टैरिफ एच.व्ही.3 के
उपभोक्ताओं के माह अप्रैल के देयक के फिक्स चार्ज को अस्थगित करते हुये फिक्स
चार्ज को माह मई के देयक के साथ बिना सरचार्ज के भुगतान की सुविधा प्रदान की गई
हैं उक्त श्रेणियों के माह अप्रैल एवं मई के देयक तदनानुसार जारी किये जायेगें।
जिन उपभोक्ताओं को माह अप्रैल के बिल फिक्स चार्ज के साथ जारी हो गये हैं, वे
फिक्स चार्ज की राशि को छोड़कर भुगतान कर सकते है।
सभी
उपभोक्ताओं द्वारा माह अप्रैल एवं मई के विद्युत बिलों का भुगतान सामान्य नियत
तिथि तक करने पर 1 प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (निम्न दाब उपभोक्ताओं को
अधिकतम 10 हजार रुपए तथा उच्चदाब उपभोक्ताओं को अधिकतम 1 लाख
रुपए) आगामी बिल में दी जायेगी। कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण सभी
उपभोक्ताओं की मीटर रिडिंग एवं बिजली बिल वितरण गतिविधियों को रोक दिया गया है। इस
माह पिछले माह की खपत के आधार पर बिजली के बिल तैयार किये जा रहे हैं। अगले माह के
मीटर में दर्ज वास्तविक खपत में इसका समायोजन किया जावेंगा। बिल संबंधी जानकारी
आपके पंजीकृत मोबाईल पर भेजी जायेगी। चूँकि भौतिक बिल वितरित नही किये जायेगे
इसलिए कंपनी के वेबसाईट ,एप अथवा एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम
से बिल देखने/डाउनलोड तथा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें