कोतमा विधायक
की पहल जरूरतमंदों को जहुंचा रहे भोजन व राशन
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण में पूरा देश लॉकडाउन है। भगवान के रूप में हमारे
डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाईकर्मी,
स्थानीय
कर्मचारी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे हैं। लेकिन इस विपदा की
घड़ी में सबसे कठिन समय उन गरीब, मजदूर व किसानों का है जो रोजाना अपना
पसीना बहाकर अपने बच्चों का पालन करते हैं। गरीबों व जरूरतमंदों को खाना और राशन
की समस्या से न जूझना पड़े कोतमा विधायक सुनील सराफ अपने क्षेत्र में लगातार पिछले
1 सप्ताह से लगतार राशन और भोजन वितरण के कार्य में लगे हुए हैं। विधायक द्वारा
अपने क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था एवं शहरी नगरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज
ग्रामीण अंचलों में खुद पहुंचकर लोगों की समस्याओं को भी सुन रहे है और जरूरतमंदों
को भोजन व राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं।
पिछले 1 सप्ताह
से ग्रामीण अंचल आमाघाट, थानगांव, जोशी महुआ,
छिरहाघाट,
बंधवाटोला,
घोचीमुड़ा,
कनईटोला
में जरूरतमंदों को अपने साथियों के साथ भोजन राशन पहुंचाया। जहां मासूम बालक
बालिकाएं, महिलाएं व बुजुर्ग के आंखों में मदद की आशा जगती नजर आ रही है।
विधायक ने आश्वस्त किया जबतक आपदा की ऐसी परिस्थितियों बनी रहेगी, क्षेत्र
में जनता को समस्याओं से जूझने नही दिया जाएगा। शासन और प्रशासन द्वारा हर सम्भव
प्रदाय किया जा रहा है, हमारी तरफ से भी जो बन पाएगा नागरिकों
के लिए किया जाएगा।
हिन्दुस्थान
समाचार / राजेश शुक्ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें