https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

खाद्यान्न वितरण योजना से वंचित परिवार का चयन दो दिन में करे- सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लाकडाउन की वजह से ग्राम पंचायतों मे निवासरत ऐसे परिवार जो खाद्यान्न वितरण योजना से वंचित हैं उन्हे शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन नही मिल पा रहा है। ऐसे परिवारों को भोजन की व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके लिए ऐसे परिवार को खाद्यान्न एवं स्वच्छता सामग्री का वितरण किये जाने का आदेश सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वर्तमान सरोधन सिंह ने जनपद पंचायत जैतहरी एवं अनूपपुर के 80 ग्राम पंचायतो को दिए। परिवारों के चयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित हल्का पटवारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की समिति गठित कर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी खाद्यान्न वितरण योजना से वंचित संवेदनशील एवं निष्पक्ष रूप से परिवारों की चयन सूची दो दिवस के अंदर तैयार कर कार्यालय जनपद पंचायत जैतहरी में प्रस्तुत करें की के निर्देश दिए है। ताकि संबंधित परिवारों को खाद्य एवं स्वच्छता सामग्री प्रदाय कराया जा सके। इसमें विधवा एवं महिला मुखिया, गरीब परिवार,दिव्यांग गरीब, बेसहारा, असहाय, वृद्ध, पात्रता पर्ची विहीन गरीब परिवारभूमिहीन, तिहाडी मजदूर एवं बैगा परिवारो शमिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...