https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सामूहिक नकल प्रकरण पर केन्द्राध्यक्ष सहित 15 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने हाई स्कूल बिलासपुर की थी कार्यवाई
अनूपपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 19 मार्च को पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डेहरिया ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर का औचक निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में सभी विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से स्वेटर और जैकट पहने पाए पर संदेह जताते हुए जांच करने पर छह परीक्षार्थियों के पास नकल के पर्चे जब्त करते हुए उत्तर पुस्तिका को जब्त कर एसडीएम ने इसे केन्द्राध्यक्ष डीके साहू और 15 अन्य परीक्षा वीक्षकों की लापरवाही मानते हुए जानबूझ कर कदाचार कराए जाने का दोषी मानते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था। जिस पर 29 दिनों बाद शुक्रवार को सहायक आयुक्त विवके पाण्डेय ने कार्य के प्रति घोर लापरवाही पाये जाने के आरोप मे सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमे केन्द्राध्यक्ष डीके साहू के साथ 15 अन्य परीक्षा वीक्षक शंभू सिंह, श्यामकली, शिव कुमार, मनोज चंद्रवंशी, जीवन सिंह, लखपत सिंह, अशोक प्रजापति, सहबिन उद्दे, गजेन्द्र गजकर तिवारी, रामभुवन सिंह नेताम, बिहारी सिंह, लल्ला सिंह, अधारी सिंह और रूकमणि धुर्वे को कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के अन्दर जबाब प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है। साथ ही शेष परीक्षाओं के संचालन के लिए आर. पी.सोनी उ.मा.वि. सकरा को केन्द्राध्यक्ष तथा डी.के.सोनी शा.उ.मा.वि.मेडियारास को परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. बिलासपुर मे नियुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...