कोतमा।
आईपीएल मैचो के शुरू होते ही सटोरियो अपना कारोबार चालू कर दिया है।इस खेल मे युवा,बच्चे एंव व्यापारी
इसमें जम कर दांव लगा रहे है। जिला मुख्यालय सहित कोतमा,भालूमाडा मे एकबार
फिर से सटोरियो ने अपनी दुकाने सजा ली है इस खेल में मोबाईल के माध्यम से दांव
लगाये जाते है। मैच के समय दर तय कर दांव लगवाये जाते है। युवा वर्ग सट्टे सबसे
ज्यादा इस दलदल मे फसता जा रहा है। किक्रेट का के सट्टे का पूरा कारोबार शातिर
सटोरियो द्वारा सिंडीकेट बनाकर सचंालित कराया जा रहा है। सटोरियो के चंंकाचौध एंव
महंगी गाडियो मे घूमने के कारण कुछ नये सटोरियो ने भी आईपीएल के साथ अगाज किया
है। पुलिस ने पूर्व मे कोतमा के वार्ड
नं.८ में सट््टे के चर्चित ठिकानो पर दबिश देकर मोबाईल टीव्ही जब्त कर कई नामी
सटोरियो को सलाखो के पीछे पहुचाया था जिसके बाद कुछ दिनो तक पुलिस के खौफ बना रहा।
आईपीएल शुरू होते ही फिर से लगने लगे लाखो के दांव में मैचो के प्रत्येक बाल, प्रत्येक रन एवं जीत
हार पर जमकर लगाए जाते हैं सट्टे के चक्कर में युवा वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो चुका
है और दुकान एंव घरो से चोरी कर के सटोरियो को पहुचा रहे है। नगर के व्यापारियो
एंव नागरिको ने पुलिस से क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें