कैष ना मिलने से क्षेत्र मे बिगड रहे हालात
अनूपपुर। राष्ट्रीयकृत बैंको
की उच्च शाखा से पर्याप्त मात्रा मे कैश ना आने के कारण नगर मे बैंको एंव एटीएम मे
सुबह से लम्बी लाईन लगना शुरु हो जाती है इन दिनो शादी ब्याह के सीजन के कारण शहरी
एंव ग्रामीण जनता भी बाजार का रुख कर रही है लेकिन जनता को उचित कैश नही मिल पा
रहा। 18 अप्रैल
को भी बैंक मे लगी भारी भीड के कारण काउंटर मे लगे कॉच का शीशा टूट कर बिखर गया।
जिसके बाद बैंक मे थोडी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। काट टूटने के कारण डयूटी कर
रही महिला कर्मचारी को भी चोट होना बताया जा रहा है। जिसके बाद उक्त कांउटर भी बंद
कर दिया गया। बुधवार को भी जनता कैश के लिए परेशान होते दिखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें