https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

सुखीराम एवं रामजीवन के घर पहुंची सौभाग्य का उजाला



अनूपपुर। वर्तमान समय मे जहां ऊर्जा की खपत को विकास का सूचक माना जाता है। किसी देश मे प्रति व्यक्ति खर्च हो रही ऊर्जा यह निर्धारित करती है की वह देश विकास के किस सोपान मे है। ऊर्जा की उपलब्धता आज रोटी,कपडा,एवं मकान के साथ मूलभूत आवश्यकताओ मे शामिल हो चुकी है। सरकार ने ऐसे ही छूटे हुए सीमांत लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने २५ सितंबर १७ को किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी देश में सभी घरों का विद्युतीकरण सुनिश्चत करना है। योजना का उद्देश्य अंतिम छोर तक लोगो के घरों में बिजली पहुंचाना और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी शेष गैर विद्युतिकृत घरों में बिजली से रोशन करना है, जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम जरही के सुखीराम महरा ने अपने ४२ वर्ष के जीवन मे बिजली को संभ्रांत लोगों के घरों मे ही देखा था। उनके घर मे अब तक प्रकाश के लिए पारंपरिक साधनो का प्रयोग किया जाता था। जब उनके घर मे सौभाग्य योजना के तहत बिजली का तार डाल कर बल्ब से प्रकाश किया गया तो उनकी खुशी को वो रोक नहीं पाये। सुखीराम का कहना है कि इस रोशनी से उनकी किस्मत भी चमक गयी है। उसी ग्राम के रामजीवन के घर मे जैसे ही बल्ब जलकर प्रकाश हुआ तो उनके परिवार के सभी बच्चे बूढे खुशी से झूम उठे। कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविकलिमि प्रमोद गेडाम ने इस योजना के लक्ष्य को समय से पूर्व प्राप्त कर सभी पात्रों को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। उनके निर्देशन मे जिले मे सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत घरों में बिजली कनेक्शन देने के कार्य में संबंधित घर से निकटतम विद्युत खंबे से सर्विस केबल घर तक लाना, बिजली मीटर लगाना, एलईडी बल्ब और एक मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट के साथ एकल विद्युत प्वाइंट के लिए तार डालना शामिल है। योजना में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिऐ जानेे तहत सिर्फ ५०० रूपये के भुगतान पर अन्य घरों को भी विद्युत कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे। इस राशि की वसूली बिजली बिलों के साथ १० किस्तों में डिस्कॉमधविद्युत विभागों द्वारा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...