https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 22 अप्रैल 2018

कलेक्टर व पूर्व विधायक ने बीपीएल परिवारों को रसोई गैस का वितरण

पुष्पराजगढ़। 14 अप्रैल से 05 मई तक चलाये जा रहे ग्राम स्वराज के तत्वावधान में भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना राष्टीय कार्यक्रम के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को ईको फेंडली रसोई गैस बितरण कर उज्ज्वला दिवस मनाया गया जिसमेलेक्टर अजय शर्मा एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम ने ग्राम लेढऱा में 70 बीपीएल हितग्राहियो एवं ग्राम जरही में 30 बीपीएल हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किया। शासन द्वारा जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जरही, करौंदी,उमनिया,बहपुर,का चयन आदर्श ग्राम के रूप में किया गया है जहा ग्राम स्वराज कार्यक्रम अंतर्गत इन ग्रामो को धुंआ रहित करने का संकल्प लिया इन ग्रामों में 15 दिवस के अंदर शत प्रतिशत बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन बितरण के साथ इन ग्राम पंचायत में सर्वे कराकर पत्र हितग्राहियो को शासन की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हार्दिक भारत गैस एजेंसी के संचालक प्रमोद शर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच व सचिब सहित ग्रामवासी व हितग्राही उपस्तिथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...