https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

बाइक सवार ने दीवाल में मारी ठोकर, हालत गम्भीर

अनूपपुर  जैतहरी थानांतर्गत पपरौड़ी गांव निवासी २८ वर्षीय युवक राजेश सिंह पिता साहेब सिंह रविवार २२ अप्रैल की रात कल्याणपुर से पपरौड़ी आने के दौरान गांव में ही अपनी बाइक से एक ग्रामीण के घर की दीवार से जा टकराया। जिसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक के सिर तथा जांघ में गहरी चोटे आई। गम्भीर हालत में युवक को उपचार के लिए जैतहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक पैर में फैक्चर बताई जा रही है। फिलहाल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...