https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में अंतरविभागीय बैठक संपन्न

अनूपपुर। विश्व मलेरिया दिवस पर अनूपपुर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शासन के निर्देशानुसार वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता फैलाने हेतु जिला चिकित्सालय सभागार मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चारो विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, एवं पुष्पराजगढ़ के मलेरिया हाई रिश्क गांवो मे विकासखंडवार एवं ग्रामवार कार्य योजनानुसार मलेरिया से बचाव हेतु जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। मलेरिया के प्रकोप को रोकने हेतु मलेरिया के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में पंपलेटों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण हेतु सबको समन्वित प्रयास करने कि जरूरत हैं। मलेरिया के नोडल अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदान करने के साथ इससे बचने के उपाय बताए। मलेरिया हेतु खून की जांच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इस अवसर पर डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ.आर.के. वर्मा, मोहम्मद साजिद खान, टी.एन.शुक्ला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...