https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

क्षमता से अधिक भार ले जाने 5 डम्फर पर एसडीएम ने कार्यवाही

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ एसडीएम के बालागुरू ने मंगलवार 24 अप्रैल को राजेन्द्रग्राम मुख्यालय मार्ग पर गिट्टी से लदे 5 ओवरलोड डम्फरों के खिलाफ मप्र. खनिज अधिनियम की धारा 247/7 के तहत कार्रवाई की। जब्त किए गए वाहनों में एमपी 65 एच 0106 वाहन मालिक रमेश कुमार सोनवानी, एमपी 65 एच 0109 वाहन मालिक जितेन्द्र नारायण सिंह, एमपी 65 जीए 0838 वाहन मालिक नारायण सिंह, एमपी 65 जीए 0788 वाहन मालिक राजेश कुमार जायसवाल एमपी 65 जीए 1028 वाहन मालिक अजय कुमार जायसवाल शामिल हैं। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने यह कार्रवाई की। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...