https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

भीषण गर्मी के चलते नदी में गड्ढा खोद बुझा रहे प्यास

अनूपपुर। जनपद कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठाड़ाड के ग्राम क्योटार में भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जहां ग्रामीण 2 से 3 किमी पैदल चलकर पीने के पानी का उपयोग कर पा रहे है। वहीं गांव के अधिकतर हैण्डपंप सूख चुके है, जो हैण्डपंप पानी दे रहे है वहां लंबी लाईन लगी हुई है। जहां घंटो इंतजार के बाद मिल पाता है। इसके साथ ही पशुओं के पानी के लिए गांव की सूखी नदी लट्बुडा जिसमे ग्रामीणो द्वारा नदी से रेत हटा गड्ढे खोदे गए है, जिसके पानी का उपयोग पशुओं को पिलाने के लिए किया जा रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि बहेराबांध कॉलरी द्वारा उनकी जमीन के नीचे से कोयला उत्खनन कर उसे खोखला कर दिया है, जिसके कारण यहां का जल स्तर ना के बराबकर है। वहीं कॉलरी प्रबंधन द्वारा भी टैंकरो के माध्यम से पानी नही दिया जा रहा है। जिससे यहां के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...