https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

पार्किगं का पैसा मांगने पर मिले लात घूसे

अनूपपुरकोतमा रेल्वे स्टेशन मे पाकिग ठेका होने के साथ ही आए दिन विवाद के मामले सामने आते रहते है। कई बार मामला थाना, रेलवे पुलिस एंव स्टेशन मास्टर तक भी पहुचा। १८ अप्रैल को एक बार फिर से रेलवे पार्किगं का पैसा मांगने पर आंसु उर्फ अभिशेक सोनी पिता लालू सोनी १८ वर्ष को विक्कू गुप्ता और तिवारी लडके द्वारा मिलकर घसीट-घसीट कर मारने के साथ जान से खत्म करने की धमकी का आरोप थाना कोतमा मे किये जाने पर पुलिस ने आरोपी विक्कू गुप्ता और तिवारी के खिलाफ  अपराध १४९ धारा २९४,३२३,५०६,३४ आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर जॉच की जा रही है। मामले के बारे मे थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि बुघवार को विक्कू गुप्ता रेलवे स्टेषन परिसर मे गाडी खडा करने १० रुपये पाकिग की मांग की गई जिसपर गाली गलौच किया गया जिसके बाद फिर से कुछ देर बार बस्ती के तिवारी नामक लडके के साथ आकर हाथ, घूसो से मारपीट करने के साथ कपड़े फाड दिये और दुबारा पैसा मांगने पर जान से मारने को कहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़के की ठंड ने प्राथमिक स्कूलों में 2 दिन का अवकाश

  बुधवार से प्रातः 9:30 बजे से संचालित होंगे विद्यालय अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले के अ...