https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

शोसल मीडिया मे फर्जी आईडी बनाकर करता अश्लील पोस्ट मामला दर्ज

अनूपपुरशोसल मीडिया मे आए दिन अपत्ति जनक पोस्ट एंव फोटो करने की घटनाए सामने आती है जिसके कारण कई बार मामला थाना तक पहुच जाता है ऐसे ही एक मामले मे जमुना-भालूमाडा निवासी विजय राठौर द्वारा दूसरे के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पौराधार निवासी २२ वर्षीय युवती के खिलाफ फेसबुक मे अपत्ति जनक पोस्ट करने के साथ उसकी फोटो भी अपलोड कर दूसरो को प्रसारित किया गया जिसकी शिकायत पर १७ अप्रैल को थाना राजनगर मे करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४१९,४६९ एंव ६६ए, ६६(डी), ६७ सूचना संचार माध्यम के दुरुप्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले के बारे मे थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विजय राठौर द्वारा २२ वर्षीय युवती की फोटो को मीडिया के माध्यम से कापी करने के बाद गुमराह करने के लिए अन्य नाम से फेसबुक आईडी बनाकर चारित्रिक हनन एंव अश्लील पोस्ट का शर्मनाक कृत्य किये जाने मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...