https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

बिसालू चौधरी परिवार के चेहरों पर आई मुस्कान

हैण्डपम्प लगने से मिल रहा स्वच्छ पेयजल

कोतमा। कोतमा विकासखंड अन्तर्गत ग्रामपंचायत गोडारु के दुलहीबांध बांध (पतेराटोला) के अति गरीब दलित परिवार के लोग वर्षों से पोखर का गंदा मटमैला पानी पीने को मजबूर थे। अब यहाँ हैण्डपम्प लग जाने से इन परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलना प्रारंभ हो गया है। हैण्डपम्प लगते ही ग्रामीणों ने इसकी फोटो भाजपा नेता मनोज द्विवेदी को भेजकर उनके व प्रशासन प्रति आभार प्रकट किया है। इस गांव के बिसालू चौधरी व एक अन्य परिवार को गांव के बाहर जमीन आवंटित हुई। दो घर यहाँ बने हैं, पानी के लिये जब कुंआ खोदा तो वह पत्थर होने के कारण सफल नही हुआ। जन जागरण के किसी कार्यक्रम मे शामिल होने यहा आए वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी इन परिवारों से मिलने उनके घर गये। उन्होंने कलेक्टर अजय शर्मा, ए ई पी एच ई एच एस धुर्वे को मामले की जानकारी दी। सिर्फ दो घर होने के कारण कलेक्टर ने इसमे मदद करने मे असमर्थता जताई तो उनसे व्यक्ति गत मिलकर आग्रह किया गया कि मामला दो घरों का नहीं,15- 20 दलितों का है। संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कलेक्टर ने इसे विशेष मामला मानकर पीएच ई के अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यपालन यंत्री व उपयंत्री की तत्परता से हैण्डपम्प लग सका। ग्रामीणों ने इसे पुनीत कार्य बतलाते हुए आभार प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जिले के 18 पुलिसकर्मियों का जिले में स्थानांतरण, रत्रांबर शुक्ला कोतमा, सुंदरेष को चचाई की कमान

अनूपपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने एक साथ 18 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, इनमें 5 नगर निरिक्षक, 5 उप निर...