https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

तीन माह से लगातार जल रही है कोतवाली में लगी लाईट

अनूपपुर। जहां एक ओर पूरा देश बिजली की बचत करने की होड मे लगा हुआ है वहीं बिजली की बचत के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार नित नये नियम-कानून, प्रचार-प्रसार कर रही है वहीं जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना के मुख्य द्वार में लगी मर्करी लाईट विगत तीन माह से निरंतर २४ घंटे जल रही है। जिसे बंद एवं चालू करने की किसी को न फुरसत है न ही पुलिस, बिजली, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों की नजर जा रही है। तीन माह से निरंतर जल रही बिजली से लाखों रूपये का बिल अनावश्यक तौर पर आ रहा होगा यदि ऐसा नही है तो यह चोरी की बिजली के रूप में मानी जावेगी। जिले के प्रबुद्घ नागरिकों ने ऊर्जावान नवयुवक पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में तत्काल हस्ताक्षेप कर लाईट को प्रारंभ एवं बंद करने हेतु स्विच लगवाये जाने एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरूध अपव्यय के आरोप में कार्यवाही करने की आपेक्षा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...