https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

पेड़ से टकरा सड़क पर पलटी मालवाहन जीप, चालक की मौके पर मौत

सुबह ग्रामीणों ने दी १०० डायल को सूचना, देर रात बारात खाली कर वापस लौट रहा था चालक

अनूपपुर जैतहरी थानांतर्गत तिपाननदी मोड़ उमरिया गांव के पास शनिवार २८-२९ अप्रैल की दरमियानी रात को वैंकटनगर से शादी समारोह के बारात को घर छोड़ वापस सिवनी गांव लौट रही जीप एमपी ६५ जीए ०१०३ बबूल पेड़ से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। जिसके नीचे दबकर २८ वर्षीय चालक अशोक रौतेल पिता देवलाल रौतेल की मौके पर मौत पर हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह १०० डायल वाहन को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वाहन से निकाल पंचनामा बनाने उपरांत पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने पीएम उपरांत मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सम्भावना है कि रात १-२ बजे के बीच जीप वैंकटनगर से जैतहरी लौट रही होगी, जहां चालक को नींद की झपकी लगने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पहले से पेड़ से टकराई होगी और तेज रफ्तार होने के कारण टकराने के उपरांत पलट गई होगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच आरम्भ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...