https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

पेड़ से टकरा सड़क पर पलटी मालवाहन जीप, चालक की मौके पर मौत

सुबह ग्रामीणों ने दी १०० डायल को सूचना, देर रात बारात खाली कर वापस लौट रहा था चालक

अनूपपुर जैतहरी थानांतर्गत तिपाननदी मोड़ उमरिया गांव के पास शनिवार २८-२९ अप्रैल की दरमियानी रात को वैंकटनगर से शादी समारोह के बारात को घर छोड़ वापस सिवनी गांव लौट रही जीप एमपी ६५ जीए ०१०३ बबूल पेड़ से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। जिसके नीचे दबकर २८ वर्षीय चालक अशोक रौतेल पिता देवलाल रौतेल की मौके पर मौत पर हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह १०० डायल वाहन को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वाहन से निकाल पंचनामा बनाने उपरांत पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने पीएम उपरांत मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सम्भावना है कि रात १-२ बजे के बीच जीप वैंकटनगर से जैतहरी लौट रही होगी, जहां चालक को नींद की झपकी लगने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पहले से पेड़ से टकराई होगी और तेज रफ्तार होने के कारण टकराने के उपरांत पलट गई होगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच आरम्भ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...