https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

रिलांयस प्रोजेक्ट ने चपानी पंचायत मे एम्बुलेंस की प्रदान

कोतमा। रिलांयस प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सुविधा को बढाने हेतु २८ अप्रैल को चपानी पंचायत मे एम्बुलेंस प्रदान की गई है जो कि लामाटोला, चपानी, निगवानी, सहित आसपास के ग्रामीणो को सुविधा प्रदान की गई है। एम्बुलेंस मे एक डाक्टर तैनात रहने के दौरान ग्रामीणो को प्राथमिक उपचंार मिल सकेगा साथ ही दवाईया मुफ्त मिलेगी जो सुबह ८ बजे से क्षेत्र भ्रमण मे निकल जायेगी। उक्त वाहन का लाभ २ दर्जन गावो को मिलेगा। कार्यक्रम मे नरेन्द्र मरांवी, सरंपच बेसाहन सिंह, श्रीमती सुषमा पान्डेय, शारदा पान्डे, रिलायंस के मनोज तिवारी, डॉ. शमीम खान, अमितेश पान्डे, डीपी सिंह, प्रभात सिंह, अखिलेश सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...