https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या से जूझ रहे यात्री, वाटर कूलर की जगह निकल रहा गर्म पानी

अनूपपुर रेलवे स्टेशन कोतमा अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है।  ४२ डिग्री सेल्सियस की तपती भीषण गर्मी में पीने के पानी सहित शेड का अभाव बना हुआ है। प्लेटफार्म पर वाटर कूलर तो लगा है, लेकिन उससे ठंडा पानी कभी नहीं उतरता। जिससे यात्री पीने के पानी को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। रेलवे प्लेटफार्म पर दिखावे के लिए हर वर्ष वाटर कूलर लगाया जाता है लेकिन हर गर्मी के सीजन आते ही जवाब दे जाता है। प्लेटफार्म 3 पर एक भी वाटर कूलर नहीं लगा, जिसके कारण यात्रियों को ठंडा पानी मिल पाता। वहीं कोतमा रेलवे स्टेशन पर शेड की कमी के कारण यात्रियों को धूप का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन 2 दर्जन के लगभग ट्रेनों का आवागमन होता है। जहां सैकड़ो यात्रियों की आवाजाही हर बार बनती है। बावजूद प्लेटफार्म पर मात्र 4 शेड लगे है। कोतमा रेलवे स्टेशन प्रबंधक रितेश कुमार का कहना है कि शेड के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। 1 वाटर कूलर लगा हुआ है दूसरे वाटर कूलर को लगाने का काम जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...