
इतना ही नहीं
इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट में भी जमकर सट्टेबाजी हो रही है। कोयलांचल में यह
कोई नया नहीं हैं। प्रत्येक मैचों में अलग-अलग खिलाडियों व टीमों के नाम से पैसे का निर्धारण किया जाता है, उसके आधार पर जिसमें अपना धन लगाना है वह उस हिसाब से उस सटोरिये अथवा फोन
द्वारा के पास लगा सकता है। ऐसे में यह पूरी तरह गोपनीय रहता है। यह खेल पान, चाय ठेलों में अक्सर देखा जाता है। इस खेल का मुखिया रसूखदार व्यक्ति द्वारा
संचालित किया जाता है। इस खेल में गरीब और गरीब होता जाता है, अमीर गरीब होता जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें नई पीढ़ी भी जल्दी अमीर बनने के
लालच में शामिल है। युवा वर्ग इसके लिए घरों से पैसे चोरी कर दांव लगाते हैं, क्रिकेट के शौकीन बच्चे भी इस खेल में माहिर हो चुके हैं। भालूमाडा में पुलिस
की सह पर इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को
सटोरियों के ठिकानों का पता मालूम है फिर भी पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें