https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 22 अप्रैल 2018

सघन पौधारोपण से बनाएं पर्यावरण का सुरक्षा कवच-प्रो. आलोक श्रोत्रिय

विश्व पृथ्वी दिवस पर इंगांराजवि में कार्यक्रम आयोजित
अनूपपुर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के शिक्षा संकाय के तत्वावधान में रविवार २२ अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण को बचाने और बढ़ते तापमान की रोकथाम के लिए सघन पौधारोपण अभियान चलाने का आह्वान किया। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय के निर्देशन में शिक्षा संकाय की डीन प्रो. संध्या गिहर, पर्यावरण विभागाध्यक्ष डॉ. तरूण कुमार ठाकुर, डॉ.एम.टी. वी.नागाराजू,डॉ.हरिहरन,डॉ.मारिया जोसेफिन और डॉ.देवी प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। प्रो.श्रोत्रिय ने स्वच्छता और हरी-भरी पृथ्वी की उपयोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता में प्रारंभ से ही प्रकृति को सर्वोपरि मानते हुए इसका विशिष्ट स्थान बताया गया। अब आवश्यकता इन्हीं सिद्घांतों को पुन: अपनाने की है। प्रो. गिहर ने प्रत्येक नागरिक के पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व को बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...