https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

सालभर बाद भी नहीं मिली मजदूरी भुगतान

अनूपपुर रामनगर ग्राम पंचायत रेउंदा अंतर्गत मनरेगा अंतर्गत पीसीसी सडक निर्माण के 12 माह बाद भी निर्माण से जुड़े आधा सैकड़ा मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली। जहां ग्राम पंचायत से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज गांव के मजदूर ग्राम पंचायत के कार्यो से दूरी बना रहे हैं। इससे गांवों में विकास के लिए आने वाले कार्य मजदूरों के अभाव में पेंडिंग पड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत रेउंदा सरपंच सुशीला देवी एवं सचिव के अनुसार जनपद कार्यालयके वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीसीसी सडक निर्माण का कार्य अवध लाल के घर के सामने से नंदलाल के घर की ओर तक 18 अपै्रल 2017 से 17 सितंबर 2017 तक कराया गया। जिसमें मास्टर रोल में शामिल मजदूर रोहित चौधरी, सुख सेन चौधरी, भागवली चौधरी, राजेश चौधरी, उमा देवी, महेश केवट, विद्या केवट, उषा चौधरी के मजदूरी आज तक बकाया हैं। मजदूरों का भुगतान 12 माह बाद भी उनके बैंक खाते में नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत भुगतान नहीं कराए जाने के कारण ग्रामीण मजदूर मनेरगा के तहत होने वाले कार्यो को करने से मनाही कर देते हैं। जबकि सरपंच व सचिव ने इस सम्बंध में जनपद पंचायत सीईओ को कई बार पत्र लिखकर भुगतान की अपील की है। बावजूद जनपद मजदूरों का भुगतान नहीं कर पा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...