
विद्युतिकरण हेतु उमनिहा में विशेष शिविर आज
कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.प्रमोद
गेडाम ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत
करौंधी, जरही, उमनिहा, बहपुर और बेलगवां का शतप्रतिशत विद्युतिकरण किया जाना है। इस
हेतु ग्राम उमनिहा में आज 18 अप्रैल को विशेष शिविर का
आयोजन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इन शिविरों में विद्युत संबंधी समस्यों
एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें