https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

आश्वासनों के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला पानी,पांच टैंकरो के सहारे 12 हजार की आबादी

अनूपपुर रामनगर डोला व राममंदिर में इन दिनों गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भीषण समस्या बनी हुई है। शादी ब्याह के मौसम में भी पानी नहीं मिल पाने के कारण गांव के साथ साथ तीनों गांव की लगभग 12 हजार की आबादी पूरी तरह प्रभावित है। पानी की पूर्ति के लिए लोग दूर-दराज की दौड़ लगा रहे हैं। जबकि पानी की समस्या को लेकर डोला सरपंच शान्ति देवी, जप सदस्य शारदा मरावी तथा दिनेश सिहं द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं पानी की समस्याओं को लेकर पूर्व में 7 नवम्वर को ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन भी किया गया। जहां 8 नवम्वर को कोतमा एसडीएम मिलिंद नागदेवे व कोतमा नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला द्वारा अनशन को समाप्त कराकर ग्रामीणों को कॉलरी प्रशासन के समक्ष जलापूर्ति कराने तथा बाद में पाईपलाईन बिछाकर जल समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्चर्य अनशन समाप्त कर सिर्फ आश्वासन दिया और पानी की समस्या जस की तस छोड़ दी। भीषण गर्मी में 12 हजार अबादी वाले क्षेत्र में सिर्फ पांच टैंकर से पानी सप्लाय कराई जा रही है। जबकि एसडीएम ने डोला पंचायत के लिए दो टैंंकर बढाने के निर्देश दिए थे। ग्रामवासियों का कहना है की क्षेत्र में लगे हैंडपंप गर्मी आने के कारण सूख गए हैं। कुछ हैंड पंप जिनमें से पानी तो निकलता है पर पीने योग्य नहीं है। ग्रामवासियों ने पीने के पानी के लिए स्वत: चंदा इक_ा कर बिजुरी से टैंंकर मंगा कर पानी लिया जाता है। लगभग 1 सप्ताह से मस्जिद एवं श्याम बाई मोहल्ले में ठेकेदार द्वारा पानी सप्लाई की जाती रही। किन्तु आज 1 सप्ताह से पानी टैंकर बंद कर देना के कारण पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...